सभी देशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं आशुतोष कुमार आप सभी देशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हैं। आज 5 फरवरी 2022 को सरस्वती पूजा है. इस दिन वसंत पंचमी (Basant Panchami) का पर्व मनाया जाता है. वसंत पंचमी के अवसर पर विशेषकर स्कूलों में ज्ञान, वाणी एवं कला की देवी मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा (Saraswati Puja) की जाती है. सरस्वती वंदना (Saraswati Vandana), मंत्र (Mantra) जाप एवं आरती (Aarti) से मां शारदा को प्रसन्न किया जाता है. सरस्वती पूजा से जुड़ी एक कथा है, जिसमें मां सरस्वती के प्रकाट्य होने का वर्णन मिलता है. सरस्वती पूजा के समय इस कथा का श्रवण करने से मां शारदा प्रसन्न होती हैं, ज्ञान, बुद्धि में वृद्धि के साथ मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. आइए जानते हैं सरस्वती पूजा की कथा के बारे में. सरस्वती पूजा कथा पौराणिक कथा के अनुसार, ब्रह्मा जी को सृष्टि की रचना और भगवान विष्णु को पालनहार की जिम्मेदारी मिली हुई है. भगवान विष्णु ने ब्रह्मा जी को मनुष्स योनी बनाने का सुझाव दिया. ब्रह्मा जी ने मनुष्य योनी भी बना दी, इस प्रकार से सृष्टि की निर्माण कार्य हो रहा था. एक दिन ब्रह्मा जी पृथ्वी पर विच...